रोहतक: जिले में नशे के कहर को रोकने लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया है. इस अभियान में करीब 150 पुलिसकर्मी शामिल हुए थे. अभियान में पुलिस ने लोगों से नशीले पदार्थ से बचने की अपील की है. सभी पुलिसकर्मियों ने नशे के खिलाफ पैदल मार्च निकाला और लोगों को नशे के प्रति जागरुक किया.
नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान
बता दें कि 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. इस दिवस के मौके पुलिस ने ये अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी नशा बेचता है, तो वो पुलिस को बताए, ताकि इस नशे को खत्म किया जा सकें.
लोगों से नशा छोड़ने की अपील
नशीले पदार्थों के सेवन और अवैध व्यापार के खिलाफ हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. डीएसपी गौरखपाल राणा ने कहा कि नशे के खिलाफ लोगों को भी साथ आना होगा, ताकि नशे की लत में फंसे युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के आस-पड़ोस में कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें.
रोहतक में पुलिस आए दिन नशीले पदार्थ की खेप को पकड़ रही है. लॉकडाउन में नशा तस्करों के हौंसले बुलंद है. कई नशा तस्कर पंजाब या दिल्ली के रास्ते से अंदर आते हैं, जिन्हें पुलिस पकड़ती भी है.