हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: पुलिस को मिली बड़ी सफलता! हत्या, लूट और कई बड़ी वारदातों के आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

रोहतक पुलिस ने कई संगीन वारदातों में फरार चल रहे आरोपी नवीन को गोवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर.

rohtak police arrested two most wanted
रोहतक पुलिस को मिली बड़ी सफलता! देखिए वीडियो

By

Published : Jan 7, 2020, 10:30 PM IST

रोहतक:हत्या का प्रयास, लूट, जान से मारने की धमकी और कई वारदातों में शामिल रहे आरोपी नवीन बुधवार जो फरार चल रहा था. उसे पुलिस ने गोआ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के भाई पंकज और प्रवीन अलग-2 मामलों में न्यायिक हिरासत में है.

बता दें कि आरोपी पंकज सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हुकम सिंह पर हुए जानलेवा हमले में शामिल रहा है. वहीं आरोपी नवीन बुधवार ने दिनांक 19.11.12 को अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. नवीन को अदालत रोहतक की तरफ से अपराधी घोषित किया गया है.

रोहतक पुलिस को मिली बड़ी सफलता! देखिए वीडियो

इन मामलों में हैं आरोपी!

  • 2017 की रात को आरोपी नवीन ने अपने साथी के साथ मिलकर राइडर-16 पर गश्त में तैनात सिपाही के साथ मारपीट की और सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया था. नवीन ने दिनांक 24.11.19 को जनता कालोनी निवासी हर्षवर्धन को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी.
  • मार्च 2019 में सगे भाई पंकज और प्रवीन उर्फ टींकू ने सुखदेव को जान से मारने की धमकी दी. जिस संदर्भ में थाना शिवाजी कालोनी में अभियोग संख्या 125/19 अंकित है. मामलें में आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. मामला विचाराधीन न्यायालय तथा मामलें में गवाही चल रही है.
  • दिनांक 24.11.19 को नवीन ने सुखदेव के मोबाईल पर संपर्क किया और अदालत में विचाराधीन चल रहे मामलें में उसके भाइयों के खिलाफ गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी. 29 नवंबर 2019 की रात को नवीन ने जनता कालोनी निवासी हर्षवर्धन पर जानलेवा हमला किया था जो हर्षवर्धन के घर पर खड़ी गाड़ी के शीशे पर गोली लगी. आरोपी मौके से फरार हो गया.
  • दिनांक 31.05.19 को आरोपी नवीन बुधवार ने अपने साथी पंकज, मोहित उर्फ शूटर व अन्य साथियों ने मिलकर पुरानी आईटीआई के पास बिजली बोर्ड के पैसे जमा कराने जा रहे कंपनी के कर्मचारी से करीब साढ़े चार लाख रुपये और लैपटॉप पिस्तौल की नोक पर लुटने की वारदात का अंजाम दिया था. जिस संदर्भ में थाना आर्यनगर रोहतक में अभियोग संख्या 183/19 अंकित है. वारदात में नवीन बुधवार फरार चल रहा था तथा बाकी सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके है.

ये भी पढ़ेंः- अब खेल-खेल में हुनर सीखेंगी नूंह की बेटियां, पांच दिवसीय फन कैंप का हो रहा है आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details