हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो शातिर अपराधियों को किया काबू - rohtak police

रोहतक पुलिस का क्राइम के खिलाफ अभियान जारी है. अपराध शाखा-1 की टीम नाइट डोमिनेशन के दौरान चैकिंग कर रही थी. इसी बीच दो शातिर अपराधी उसके हत्थे चढ़ गए. दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं.

rohtak police arrested two most wanted criminals
rohtak police arrested two most wanted criminals

By

Published : Nov 1, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 7:00 PM IST

रोहतक: सीआईएफ पुलिस ने आपराधिक मामलों में फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी दिल्ली और हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसमें हत्या, लूटपाटस अपहरण और फिरौती की घटनाए शामिल हैं. दोनों ही आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और जमानत के बाद से फरार चल रहे थे.

रोहतक पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो शातिर अपराधियों को किया काबू

डीएसपी नरेंद्र कादयान ने बताया की दोनों ही बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं और दोनों ही आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड हैं. उन्होंने बताया की एक अपराधी का नाम मोनू है, जो दिल्ली के पहलादपुर इलाके का रहने वाला है. मोनू हत्या, लूटपाट और फिरौती जैसे संगीन मामलों में 14 साल की सजा काट रहा है.

ये भी पढे़ं-बल्लभगढ़ में हुए हिंसक प्रदर्शन को निकिता के परिवार ने बताया निंदनीय

दूसरा आरोपी प्रमोद उर्फ काला ये भी दिल्ली का ही रहने वाला है. इस पर भी हत्या लूटपाट और फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. इससे 2 पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. हरियाणा और दिल्ली में दोनों ही आरोपी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

दोनों ही आरोपी दिल्ली जेल से पैरोल पर आए हुए थे और उसके बाद वो फरार चल रहे थे. दोनों ही राज्यों की पुलिस उन्हें ढूंढने में लगी हुई थी. दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया, ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके.

Last Updated : Nov 1, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details