रोहतक:पुलिस ने तेल पाइपलाइन से तेल चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रोहतक जिले से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तेल पाइपलाइन से तेल चोरी की 2 वारदातों को सुलझाते समय दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गैंग सरगना सचिन, जोगिंदर, आरती, सतबीर, प्रशांत, अनिल और कर्मबीर उर्फ काला के रूप में हुई है. सभी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये है तेल चोरी का पूरा मामला
डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि रोहतक में गैराज के कारोबार में नुकसान के बाद सचिन व अशोक ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सांपला थाना क्षेत्र के पाकस्मा व नोनंद गांव से गुजरने वाली रेवाड़ी-पानीपत तेल पाइपलाइन से तेल चोरी करने की साजिश रची. नवंबर 2019 में दोनों ने अन्य लोगों के साथ पाकस्मा खेतों से गुजर रही पाइपलाइन से तेल चोरी करना शुरू कर दिया.
रोहतक पुलिस ने पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 आरोपी काबू इसके बाद जब तेल कंपनी को दिसंबर 2019 में तेल चोरी का पता चला, तो आरोपी फरार हो गए. जनवरी और फरवरी में आरोपी ने फिर से गांव नौनंद से गुजरने वाली पाइपलाइन से तेल चोरी करना शुरू कर दिया. तेल दबाव में गिरावट के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
तेल चोरी में 7 आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलने पर सांपला (रोहतक) पुलिस स्टेशन और सीआईए की एक संयुक्त टीम गठित की गई. जिसने तेल चोरी में शामिल गिरोह का खुलाया करते हुए सफलतापूर्वक 7 आरोपियों को काबू किया. उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी सफलता है, क्योंकि ये अपराध न केवल आईओसीएल को राजस्व के नुकसान से संबंधित है बल्कि तेल पाइपलाइन से तेल चोरी के कारण आग लगने का खतरा हो सकता है.
40 लाख रुपये का तेल हुआ चोरी
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सचिन और अशोक ने तेल की पाइपलाइन से चोरी किए गए तेल को प्रशांत, अनिल और कर्मबीर को सस्ते दामों पर बेच था. जिन्होंने आगे इसे दूसरों को बेचा. प्रशांत का सोनीपत रोड, रोहतक में एक पेट्रोल पंप है. अनिल झज्जर में किराये का पेट्रोल पंप चलाता है. सचिन और अशोक ने तेल पाइपलाइन से लगभग 40 लाख रुपये कीमत का तेल चोरी किया है.