रोहतक: पुलिस ने खुंखार अपराधी 60 हजार रुपए के इनामी बदमाश लोकेश उर्फ गोगी को (Rohtak police arrested prize crook) गिरफ्तार कर लिया है. गोगी हत्या, हत्या के प्रयास व फिरौती की 8 वारदातों में फरार चल रहा था. आरोपी बहादुरगढ़ में किसी वारदात को अंजाम देने वाला था. जिसकी सूचना (most wanted arrested in Bahadurgarh) पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब ने बताया कि आरोपी ने रोहतक में 5, जींद, गुरुग्राम व हिसार में एक-एक वारदात को अंजाम दिया है और कई लोगों की हत्या कर चुका है. उन्होंने कहा कि रोहतक पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए और जींद पुलिस ने एक स्कूल संचालक की हत्या के मामले में 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. साल 2020 में गोहाना में अवैध हथियार रखने की वारदात में इसे गिरफ्तार किया गया था.