हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक पुलिस ने मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, हत्या और फिरौती के कई मामले दर्ज - rohtak latest news

अपराध जांच शाखा रोहतक को बड़ी कामयाबी मिली है. रोहतक पुलिस ने मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश लोकेश उर्फ गोगी को (Rohtak police arrested prize crook) गिरफ्तार किया है. आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास व फिरौती के 8 मामले दर्ज हैं.

रोहतक पुलिस ने मोस्ट वांटेड बदमाश लोकेश उर्फ गोगी को किया गिरफ्तार, 60 हजार रूपए था इनाम.
रोहतक पुलिस ने मोस्ट वांटेड बदमाश लोकेश उर्फ गोगी को किया गिरफ्तार, 60 हजार रूपए था इनाम.

By

Published : Jul 21, 2022, 9:46 PM IST

रोहतक: पुलिस ने खुंखार अपराधी 60 हजार रुपए के इनामी बदमाश लोकेश उर्फ गोगी को (Rohtak police arrested prize crook) गिरफ्तार कर लिया है. गोगी हत्या, हत्या के प्रयास व फिरौती की 8 वारदातों में फरार चल रहा था. आरोपी बहादुरगढ़ में किसी वारदात को अंजाम देने वाला था. जिसकी सूचना (most wanted arrested in Bahadurgarh) पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब ने बताया कि आरोपी ने रोहतक में 5, जींद, गुरुग्राम व हिसार में एक-एक वारदात को अंजाम दिया है और कई लोगों की हत्या कर चुका है. उन्होंने कहा कि रोहतक पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए और जींद पुलिस ने एक स्कूल संचालक की हत्या के मामले में 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. साल 2020 में गोहाना में अवैध हथियार रखने की वारदात में इसे गिरफ्तार किया गया था.

लेकिन जमानत पर आने के बाद फरार हो गया था. मायना गांव के रहने वाले गोगी ने 21 अप्रैल 2022 को गुरुग्राम में दीपक नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोगी ने बीती 1 जुलाई को एक करोड़ रुपए की फिरौती ने देने पर रामराज नगर के प्रॉपर्टी डीलर जयपाल पांचाल पर फायरिग की थी. जिसमें पांचाल बच गया था. 24 मई 2021 को आरोपी ने वैश्य कालेज स्टेडियम में दिल्ली के छात्र अंकुश की गोली मारकर हत्या की थी.

इसके बाद 23 सितंबर 2021 को हिसार कोर्ट में काम करने वाले वीरेंद्र व उसके भाई पर फायरिंग की. आरोपी इतना खुंखार है कि इसने 5 दिसंबर 2018 को नेकीराम कॉलेज (Murder in nekiram college Rohtak) में जींद के अलेवा गांव के छात्र साहिल की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी थी. मृतक के पिता ने इसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया तो आरोपी ने 14 जून 2021 को जींद में साहिल के पिता स्कूल संचालक सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details