रोहतक:पंजाब की युवती से शादी कराने के नाम पर रोहतक के मदीना गांव के युवक से डेढ़ लाख रुपए ऐंठने के एक आरोपी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के मदीना निवासी कृष्ण को गांव के ही पवन, पवन की पत्नी और प्रवीण ने पंजाब में एक युवती से शादी कराने का झांसा दिया. इसके बाद शादी कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए ले लिए. फिर वे कृष्ण को पंजाब ले गए और वहां युवती से मिलवा दिया.
पवन ने कृष्ण से कहा कि पहले इस युवती को अपने घर पर लेकर चलो और फिर रोहतक कोर्ट में शादी करा दी जाएगी. फिर पवन, पवन की पत्नी और प्रवीण उस युवती को लेकर कृष्ण के मदीना स्थित घर पर आ गए. तीनों ने कहा कि पहले यह युवती 4 दिन तक कृष्ण के घर पर रहेगी. उसके बाद ही शादी करेगी. 4 दिन बाद रात करीब 10 बजे पवन, पवन की पत्नी और प्रवीण कृष्ण के घर आए और युवती से अकेले में बातचीत की. फिर युवती ने कृष्ण को चाय बनाकर दी. चाय पीने के बाद कृष्ण को नींद आ गई.