रोहतक: वीरवार को रोहतक पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in rohtak) किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 480 ग्राम चरस बरामद की है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ये चरस बस ड्राइवर ने दी थी. पुलिस ने इस मामले में बस ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. सांपला पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रोहतक पुलिस के मुताबिक वीरवार शाम के वक्त अपराध जांच शाखा द्वितीय की टीम गश्त पर थी.
इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि सांपला के नजदीक एक युवक नशीला पदार्थ लेकर खड़ा है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शक के आधार पर युवक को काबू किया. जांच के दौरान उसके पास से 480 ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान हसनगढ़ निवासी जितेंद्र के रूप में हुई. अपराध जांच शाखा के प्रभारी नवीन जाखड़ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि सरकारी बस में सफर करते समय उसकी सोनीपत के भिगान गांव निवासी ड्राइवर नवीन उर्फ भूरा से दोस्ती हुई थी.