रोहतकः13 अपराधिक मामलों में वांछित संदीप उर्फ डीसी गांव निंदाना के पास रोहतक पुलिस से मुठभेड़ में जख्मी हो गया. गोली लगने से घायल हुए आरोपित को पुलिस ने काबू कर लिया. फिलहाल उसे इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
पुलिस को आरोपित की लंबे समय से तलाश थी. बदमाश पर 25 हजार का इनाम था. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपित से अभी और भी मामलों का खुलासा हो सकता है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
रोहतक पुलिस की सीआइए वन और थाना पुलिस को सूचना मिली कि निंदाना गांव निवासी भगोड़ा अपराधी संदीप उर्फ डीसी फरमाणा की ओर जाने वाले रास्ते पर किसी का इंतजार कर रहा है. सूचना के तुरंत बाद पुलिस की दोनों टीमें मौके पर पहुंची तो आरोपित बाइक के पास खड़ा मिला.
रोहतक पुलिस की गिरफ्त में भगोड़ा आरोपी संदीप उर्फ डीसी ये भी पढ़ेंःसिरसा में युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या
पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस को देखते ही आरोपित ने बाइक पर सवार होकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी. पुलिस टीम को अपनी ओर बढ़ता देखकर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वो घायल हो गया.
इन मामलों में वांछित था आरोपी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डीसी गांव में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए गांव में आया था. वो अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद भी जताई जा रही है. बता दें कि संदीप हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व डकैती की मामलों में वांछित था.