रोहतक: रोहतक पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन आरोपियों ने कलानौर एरिया से डोली में बैठी नवविवाहित युवती का हथियार के बल पर अपहरण किया था. अब आरोपियो को अदालत में पेश किया जाएगा.
इस मामले में डीएसपी महम शमशेर दहिया के नेतृत्व में मामलें की गहनता से जांच की जा रही है. महम के डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि 24 अगस्त को मोखरा मोड, कलानौर से हथियारों के बल पर नवविवाहित युवती का कार सहित अपहरण करने बारे सूचना मिली थी, पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन की. जिला भिवानी निवासी युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिला भिवानी के रहने वाले युवक की मोखरा निवासी युवती से शादी हुई थी.
बीच रास्ते में किया दुल्हन का अपहरण
डीएसपी महम शमशेर दहिया के मुताबिक शादी समारोह संपन्न होने के बाद नवविवाहित दुल्हा-दूल्हन और अन्य व्यक्ति गाड़ी में सवार होकर मोखरा से भिवानी के लिए चले थे. रास्ते में मोखरा मोड, कलानौर पर अज्ञात युवकों ने हथियार के बल पर गाड़ी को रोककर नवविवाहित युवक और अन्य व्यक्तियों को गाड़ी से उतार दिया और युवती का अपहरण कर गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए. जांच के दौरान उसी दिन नवविवाहित युवती को सोनीपत से सकुशल बरामद किया गया.
वारदात में शामिल सभी आरोपी हुए गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले साहिल और सौरभ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वारदात में शामिल रोहित उर्फ लारा और विशाल उर्फ विशु पहले ही गिरफ्तार हो चुके है, लेकिन पुलिस ने दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में प्लास्टिक वेस्ट से 83 सड़कों को अपग्रेड करेगी सरकार