रोहतक: शहर की पुलिस ने अगस्त महीने में हुए विभिन्न प्रकार के अपराधों की रिकवरी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. रोहतक पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के दिशा निर्देश पर अवैध धंधों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. अभियान के दौरान सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, और अन्य स्टॉप की विभिन्न मामलों में जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
अपराध पर रोहतक पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रोहतक पुलिस में तैनात डीएसपी गोरख पाल राणा ने बताया कि हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती , लूट, स्नैचिंग और चोरी की 69 वारदातों को हल करते हुए जिला पुलिस ने 118 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अवैध धंधे में शामिल आरोपियों के खिलाफ 81 मामले दर्ज करते हुए 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में घटित हुई जघन्य अपराध की वारदातों के साथ-साथ पुरानी वारदातों को भी हल किया गया है।.
अगस्त महीने की पुलिस ने पेश की रिपोर्ट कार्ड, देखें वीडियो अगस्त में 6 वारदातों को किया हल
हत्या की पांच वारदातों को हल करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हत्या के प्रयास की 6 वारदातों को भी हल करते हुए 16 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है. डकैती, लूट स्नैचिंग, गृह भेदन, चोरी आदि की वारदातों को पुलिस ने हल करते हुए डकैती की दो वारदातों को हल करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि लूट की दो वारदातों को हल करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चार गैंग का भी किया खुलासा
गोपाल राणा ने बताया कि वारदात में चोरी, लूटे हुए सामान को बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. रोहतक पुलिस ने अपराधियों को अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले 4 गैंगों का भी खुलासा किया है. वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके पांच वारदातों को हल करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: इनेलो का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, किसानों को मुआवजा दने की मांग
करीब 30 हजार शराब की बोतलें जब्त की
उन्होने बताया की अवैध हथियारों के खिलाफ रोहतक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप शस्त्र अधिनियम के तहत 21 मामले दर्ज करते हुए 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 18 देशी पिस्तौल, एक देसी रिवाल्वर, दो चाकू व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 36 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे कुल 18, 976 शराब की बोतलें देसी की और 10, 095 बोतल अंग्रेजी की बरामद हुई हैं.
इसके अलावा चार लाख 41 हजार रुपये बरामद किए हैं. नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 मामले दर्ज किए थे जिनमें 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें महिला तस्करों को भी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 10.255 किलोग्राम गांजा, 1. 390 किलोग्राम 4. 443 ग्राम स्मैक ,12 ग्राम हेरोइन 14 बोतल नशीली दवाएं जब्त की गई है.
12 बेल जंपर को भी पकड़ा
अगस्त महीने में ही पुलिस ने 12 बेल जंपर को भी गिरफ्तार किया है. वही कोरोना काल में लोगों को जहां जागरूक करने का काम किया. इसमें मास्क ना लगाने वाले लोगों के 6,128 के चालान भी किए गए हैं. वहीं यातायात को सुदृढ़ करने के लिए रोहतक पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर 7,280 चालान किए गए और जुर्माने के रूप में 45, 20,800 रुपये वसूल किए.