हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रोहतक पुलिस अलर्ट, विशेष नाकेबंदी व चेकिंग अभियान चलाया

रोहतक पुलिस गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अलर्ट (rohtak Republic Day security) पर है. पुलिस की विशेष टीमों द्वारा नाकेबंदी की गई और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह के मद्देनजर खेल परिसर के आसपास भी नाकेबंदी कर दी गई है.

rohtak Republic Day security
rohtak Republic Day security

By

Published : Jan 24, 2022, 10:01 PM IST

रोहतक: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रोहतक पुलिस अलर्ट हो गई है. जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (rohtak Republic Day security) किए गए हैं. पुलिस की विशेष टीमों द्वारा सोमवार को नाकेबंदी की गई और चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं, गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह के मद्देनजर खेल परिसर के आसपास भी नाकेबंदी कर दी गई है. सभी नाकों पर पुलिस के जवान हथियार, वाकी टॉकी और अन्य आधुनिक उपकरण के साथ तैनात किए गए हैं.

इसके अलावा पीसीआर व राइड भी गश्त कर रही हैं. राजीव गांधी खेल परिसर में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे. गणतंत्र दिवस के दिन खेल परिसर का गेट नंबर-3 केवल वीआईपी व प्रशासनिक अधिकारी के प्रवेश के लिए आरक्षित किया गया है. आमजन गेट नंबर 1, 2 व 4 से प्रवेश कर सकते हैं. खेल परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से जांच की जाएगी.

पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए लगभग 550 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं. एसपी उदय सिंह मीना ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या वाहन आदि को न छूएं. संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या वाहन दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि पूरे जिला में सभी होटल, रेस्टोरेंट, सराय, धर्मशाला, ढाबे आदि की निरंतर चेकिंग की जा रही है. खेल परिसर के आसपास भी नाकेबंदी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस की फाइनल ड्रेस रिहर्सल हुई, ये होंगे मुख्य अतिथि

वहीं, सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास भी किया गया. जिसमें डीसी कैप्टन मनोज कुमार और अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. एडीसी महेंद्रपाल ने अंतिम पूर्वाभ्यास में ध्वजारोहण किया और एसपी उदय सिंह मीना के साथ परेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण किया. परेड कमांडर डीएसपी डॉ. रविन्द्र के नेतृत्व में परेड में शामिल टुकड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट निकाला. विभिन्न आठ विभागों द्वारा भव्य झांकियां भी तैयार की गई हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details