रोहतक:कोरोना की दूसरी लहर देश में शुरू हो चुकी है. हरियाणा प्रदेश भी इससे अछुता नही है. ऐसे में जहां आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से लड़ने के लिए कमर कस ली है. हरियाणा प्रदेश के रोहतक स्थित सबसे बड़े अस्पताल पीजीआईएमएस ने अपनी तैयारियों का रिव्यू शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने दावा किया है कि इस लड़ाई को लड़ने के लिए उनकी तैयारियां पूरी हैं. यही नहीं, उन्होंने कोरोना के बदलते स्वरूप को पहचाने के लिए जींस सिक्वैंसर की मांग की है.
डॉ. ओपी कालरा ने बताया कि जिस तरह से कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए पीजीआई ने एक आपात बैठक बुलाई है. जिसमें कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.