हरियाणा

haryana

PGI रोहतक को कोविड-19 केस बढ़ने की आशंका, बनाए दो नए वार्ड

By

Published : May 3, 2020, 5:29 PM IST

पिछले तीन दिनों से कोरोना पॉजिटिव केसों के बढ़ने से पीजीआई अलर्ट हो गया है. पीजीआई में कोविड-19 केसों की संख्या बढ़ने की आशंका के चलते वीसी ने रोहतक ट्रामा सेंटर का दौरा किया है.

rohtak pgi made two extra wards for corona positive patients
rohtak pgi made two extra wards for corona positive patients

रोहतक: पीजीआई ने कोविड-19 केसों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. जिसके चलते पीजीआई में तैयारियां शुरू कर दी है. आज पीजीआई के वीसी ओपी कालरा ने ट्रामा सेंटर का दौरा किया.

पीजीआई को आशंका है कि पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ रहे हैं, जिसके चलते पीजीआई में मरीजों के रहने की व्यवस्था की जा रही है.

PGI रोहतक को कोविड-19 केस बढ़ने की आशंका, बनाए दो नए वार्ड

इसी के चलते ट्रामा सेंटर के टॉप फ्लोर को खाली कर दिया, ताकि मरीजों को वहां रखा जाए. इसके इलावा कोरोना मरीजों के लिए दो और वार्ड बनाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर पीजीआई के वीसी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं जिसके चलते पीजीआई अलर्ट है और पेशंट के लिए दो नए वार्ड ओर बना दिए गए हैं.

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों को आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आज हरियाणा से 45 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 17 सोनीपत के रहने वाले हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 174 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details