हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इशरत ने एक तरफ कोरोना के कारण खोया पति, तो दूसरी ओर मिला ईद का तौफा - rohtak coronavirus update

रोहतक पीजीआई में इशरत नाम की महिला जो कोरोना पॉजिटिव थी, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है. उनके पति की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. अब पीजीआई ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

rohtak pgi doctor help financially to corona patient
rohtak pgi doctor help financially to corona patient

By

Published : May 25, 2020, 10:22 PM IST

रोहतक:कोरोना महामारी के चलते दिन-रात जान जोखिम में डालकर काम कर रहे डॉक्टरों ओर पत्रकारों का दूसरा रूप भी दिखने को मिला है. कोरोना को मात दे चुकी इशरत जहां एक तरफ पति को खो चुकी है, तो दूसरी ओर उन्हें डॉक्टरों और पत्रकारों की तरफ से मुबारक ईद का तौफा मिला है.

कोरोना वायरस के कारण अपने पति को खो चुकी इशरत की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. जिसे देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई में नौकरी का ऑफर मिला है. जिन डॉक्टरों ने इशरत का इलाज किया, अब उन्होंने ही उसे नौकरी का ऑफर दिया है.

इशरत ने एक तरफ कोरोना के कारण खोया पति, तो दूसरी ओर मिला ईद का तौफा

19 मई को हुई इशरत के पति की मौत

बदा दें, इशरत खातून के पति मोहम्मद रजा गुरुग्राम में फूड डिलविरी का काम करते थे और वहीं वो कोरोना वायरस से पीड़ित हो गए. जिस वजह से मोहम्मद रजा को गुरुग्राम से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

19 मई को मोहम्मद रजा का कोरोना के कारण निधन हो गया. जैसे ही पीजीआई प्रशासन को पता चला कि मोहम्मद रजा की पत्नी इशरत खातून भी रोहतक में है तो उसका भी कोरोना टेस्ट किया गया. इशरत खातून का भी टेस्ट पॉजिटिव मिला और उसे भी दाखिल कर लिया गया.

बेटिया और पिता भी कोरोना संक्रमित

अब सोमवार को इशरत खातून की रिर्पोट नेगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. इशरत खातून की तीन बेटियां हैं, जो कि पॉजिटिव पाई गई हैं और इसके पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं. जिनका गुरुग्राम में ही इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों, समाज सेवियों और पत्रकारों ने दी आर्थिक मदद

फिलहाल, इशरत जहां कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हो चुकी हैं, लेकिन उसकी आर्थिक हालत ठीक ना होने के कारण डॉक्टर,पत्रकार और समाज सेवियों ने आर्थिक मदद की है. यही नहीं, पीजीआई की तरफ से उन्हें नौकरी का भी ऑफर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details