हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक पीजीआई में तेजी से फैल रहा संक्रमण, 9 डॉक्टर्स और 4 नर्स समेत 22 हेल्थ वर्कर्स चपेट में, 2 मरीजों की मौत - etv bharat haryana news

हरियाणा के रोहतक पीजीआईएमएस में रविवार को 9 डॉक्टर्स और चार नर्स समेत 22 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना संक्रमित (Rohtak Pgi Doctor Corona Positive) हो गए. वहीं, पीजीआईएमएस में भर्ती 2 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई.

rohtak-pgi-doctor-corona-positive
रोहतक पीजीआई में तेजी से फैल रहा संक्रमण

By

Published : Jan 27, 2022, 8:43 PM IST

रोहतक:हरियाणा के रोहतक पीजीआईएमएस में हेल्थ केयर वर्कर्स के संक्रमित होने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. पीजीआईएमएस की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक 9 डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जबकि 4 नर्स के साथ 22 अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स भी संक्रमण (rohtak health workers corona positive) का शिकार हुए हैं. पीजीआईएमएस में इस समय कोरोना संक्रमित 63 मरीज भी भर्ती हैं. फिलहाल 5 मरीज वेंटीलेटर पर हैं.

पीजीआईएमएस के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा ने बताया कि जिन 2 संक्रमित मरीजों की मौत (Corona Death in Rohtak) हुई, उनका कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया. उधर, रोहतक जिला में आज कोरोना संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए. कोविड-19 के 958 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. 165 सैंपल का परिणाम आना शेष है. जिला में वर्तमान में कोविड-19 के 1046 सक्रिय मरीज हैं.

ये पढ़ें-Bhiwani Corona Update: भिवानी में मिले 273 नए कोरोना मरीज, शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में मिल रहे हैं मरीज

जबकि कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 14 लाख 80 हजार 794 डोज दी जा चुकी है. गुरुवार को जिला में 2787 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया. जिसमें से1002 व्यक्तियों को पहली डोज और 1594 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई. आज 191 लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई गई है, जिनमें से 168 कोविशिल्ड और 23 को-वैक्सीन बूस्टर डोज शामिल है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details