रोहतक:हरियाणा के रोहतक पीजीआईएमएस में हेल्थ केयर वर्कर्स के संक्रमित होने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. पीजीआईएमएस की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक 9 डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जबकि 4 नर्स के साथ 22 अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स भी संक्रमण (rohtak health workers corona positive) का शिकार हुए हैं. पीजीआईएमएस में इस समय कोरोना संक्रमित 63 मरीज भी भर्ती हैं. फिलहाल 5 मरीज वेंटीलेटर पर हैं.
पीजीआईएमएस के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा ने बताया कि जिन 2 संक्रमित मरीजों की मौत (Corona Death in Rohtak) हुई, उनका कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया. उधर, रोहतक जिला में आज कोरोना संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए. कोविड-19 के 958 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. 165 सैंपल का परिणाम आना शेष है. जिला में वर्तमान में कोविड-19 के 1046 सक्रिय मरीज हैं.