रोहतक:हरियाणा में कोरोना तेजी से पैर पसार (Haryana Corona Update) रहा है. जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने से लोगों में और भी डर बढ़ता जा रहा है. रोहतक पीजीआईएमएस में हर रोज बड़ी संख्या में डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. पीजीआईएमएस में गुरुवार को 11 डाक्टर्स समेत 41 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना संक्रमित (Rohtak Health Workers Corona Positive) हो गए. जबकि 4 भर्ती मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
गुरुवार को रोहतक जिला में कोरोना संक्रमण के 283 नए मामले (New Corona Case in Rohtak) सामने आए. अब तक करीब 600 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 200 से ज्यादा डाक्टर्स ही हैं. जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरुण अरोड़ा ने बताया कि इस समय पीजीआईएमएस के विभिन्न वार्ड और आईसीयू में भर्ती संक्रमित मरीजों की संख्या 62 है. जिनमें से 7 वेंटीलेटर पर हैं. उन्होंने बताया कि आज 4 पीजीआईएमएस में भर्ती कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई.