रोहतक :नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रही शहर के करतारपुरा की एक महिला की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है.
सितंबर में डाली थी रेड : रोहतक के सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने सितंबर महीने में महिला के घर पर रेड मारी थी. इस दौरान 197 ग्राम गांजा बरामद किया गया था. वहीं इस दौरान महिला के घर से साढ़े 11 लाख रूपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात भी मिले थे. महिला को पहले भी एनडीपीएस एक्ट से जुड़े 2 मामलो में पकड़ा जा चुका है.
पुलिस ने क्या कहा ? :एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि इस रेड के दौरान पुलिस ने करतारपुरा में भी रेड डाली थी और महिला के घर से 197 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. इसके अलावा साढ़े 11 लाख रूपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात भी मिले थे. सिटी पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी महिला को 28 जुलाई 2020 को 3 किलो 200 ग्राम गांजा और 23 मई 2018 को 55 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था. एसपी ने आगे बताया कि आरोपी महिला ने नशीले पदार्थों की तस्करी से की गई कमाई से साल 2018 में करतारपुरा में 120 गज का प्लॉट खरीदा था जिस पर उसने 2019 में घर बना लिया. तब से वो इसी घर में परिवार के साथ रह रही थी. पूरी जांच करने के बाद महिला के घर और जेवरात को कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं.
29 टीमों ने डाली रेड :गौरतलब है कि रोहतक पुलिस ने 10 सितंबर 2023 को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया था. इस दौरान नशीले पदार्थों के अवैध धंधों में शामिल 29 लोगों की पहचान की गई थी. पुलिस की अलग-अलग 29 टीमों का गठन किया गया था. इसके बाद पुलिस ने खोखराकोट, करतारपुरा और गढ़ी मोहल्ले में रेड डाली. इस दौरान पुलिस को कुल 33,76,330 रूपए नकद, 2 किलोग्राम से ज्यादा नशीला पदार्थ, सोने-चांदी, हीरे के जेवरात, 79 एटीएम कार्ड, 23 मोबाइल फोन, 2 कार्ड स्वाइप मशीन, 10 गाड़ियों के साथ बाकी सामान मिला है. पुलिस ने अलग- अलग केस दर्ज करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें :मां ने नशे के लिए पैसा नहीं दिया तो बेटे ने रोटी वाले तवे से मार डाला, बाद में बोला- पछतावा है