रोहतक :जिले के कारौर गांव में गैंगवार के चलते एक युवक मोहित की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिवाली के दिन हुई थी गैंगवार :आपको बता दें कि 12 नवंबर को दिवाली के दिन कारौर गांव में 6 हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी और गोली मारकर मोहित की हत्या कर दी थी. मोहित के पिता अजीत की शिकायत पर आईएमटी पुलिस स्टेशन में कारौर गांव के रहने वाले जतिन, कपिल, पलकित समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. अजीत ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को बताया कि वारदात के दिन कुम्हारों वाली गली में कारौर निवासी जतिन, कपिल, पलकित और बाकी 3 युवकों ने मोहित पर हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने के बावजूद मोहित बाइक गिराकर गली में भागा लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा किया और उस पर कई गोलियां चलाई. इस दौरान हमलावरों ने कारौर गांव के ही 2 सगे भाइयों विकास उर्फ भग्गा और नीरज पर भी फायरिंग की, लेकिन दोनों ने भागकर जान बचाई. गोलियों की आवाज सुनकर जब अजीत मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो चुके थे. अजीत ने मोहित को संभाला, लेकिन उसकी मौत हो गई.
हत्याकांड का मुख्य आरोपी जतिन फरार : डीएसपी सांपला राकेश मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि एसपी हिमांशु गर्ग ने इस हत्याकांड की जांच का जिम्मा रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा को सौंपा था. दिल्ली के सदर पुलिस स्टेशन क्षेत्र से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है. टीम को दोनों आरोपियों के बारे में सुराग मिला था, जिसके बाद पुलिस को ये कामयाबी मिली. पुलिस ने जिन दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, उसमें फरीदाबाद का रहने वाला प्रशांत उर्फ मोटा और टिटौली का रोहित शामिल है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड ले ली है और रिमांड के दौरान हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक और हथियार के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी. पकड़े गए दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी जतिन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
गैंगवार में अब तक 20 की मौत :डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के चलते ही मोहित की हत्या की गई. मोहित ने कारौर गांव में मारे गए आनंद की हत्या से पहले रेकी की थी और वो हत्या की साज़िश में शामिल था. फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर आया था. आपको बता दें कि कारौर गांव में छाजू गैंग और अनिल छिपी गैंग के बीच गैंगवार में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें :मां ने नशे के लिए पैसा नहीं दिया तो बेटे ने रोटी वाले तवे से मार डाला, बाद में बोला- पछतावा है