हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, दरिंदों ने इसलिए की थी टैक्सी ड्राइवर की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Rohtak Murder Case रोहतक में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस से सुलझा लिया है. जेएनएल नहर भालोठ में मिली टैक्सी ड्राइवर की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने टैक्सी ड्राइवर की हत्या क्यों की थी जान कर दंग रह जाएंगे.

Rohtak Murder Case
रोहतक में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2023, 8:05 AM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में पुलिस ने जेएनएल नहर भालोठ में मिली लाश का मामला सुलझा लिया है. रोहतक पुलिस ने आईएमटी एरिया में जेएनएल नहर भालोठ सब ब्रांच में मिली टैक्सी ड्राइवर की लाश के मामले में ब्लाइंड मर्डर की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

रोहतक में ब्लाइंड मर्डर: पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशा-निर्देश पर मामले की जांच निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने सीआईए-1 स्टाफ और प्रभारी साइबर अमित कुमार को शामिल किया गया. जांच के दौरान 25 नवंबर 2023 को सीआईए-1 टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी दीपक उर्फ चेला, मोहित और शमशेर उर्फ शेरु को जींद जिले से गिरफ्तार किया. दौरान जांच सामने आया के आरोपी में शमशेर और और मोहित हैदराबाद में टैक्सी चालक का काम करते थे. आरोपी शमशेर की बहन की शादी मोहित के परिवार में हुई है, जिसके चलते आपस में उनकी जान पहचान है. आरोपी दीपक गुड़गांव और फरीदाबाद में ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता था. आरोपी दीपक के खिलाफ पहले से मारपीट और अवैध शराब के मामले दर्ज हैं.

18 नंवबर 2023 को पुलिस को सूचना मिली कि आईएमटी एरिया में जेएनएल नहर भालोठ ब्रांच के बीच पटरी पर एक युवक की लाश पड़ी हुई है. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. युवक के हाथ और पैर बंधे हुए थे. लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की गई पर लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी. युवक की शिनाख्त के लिए इश्तिहार के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया. 20 नवंबर 2023 को लाश की शिनाख्त सोनू पुत्र हरिचंद निवासी बिहार के रूप में हुई. सोनू इनदिनों दिल्ली में रह रहा था. मृतक युवक के भाई की शिकायत के आधार पर थाना आईएमटी में आईपीसी की धारा 302/201 के तहत केस संख्या 360/2023 मामला दर्ज किया गया. शुरुआती जांच में सामने आया कि सोनू टैक्सी ड्राइवर की नौकरी करता था. 16 नवंबर 2023 को सोनू की टैक्सी हरियाणा के लिए बुक हुई थी. रात करीब 9 बजे सोनू दिल्ली से चला था. 17 नवंबर 2023 को सोनू के भाई ने सोनू को फोन किया तो फोन बंद मिला. लाश का पोस्टमार्टम करवाकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले करके पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. - राकेश मलिक, उप पुलिस अधीक्षक, रोहतक सांपला

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा: आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दीपक ने अवैध शराब का धंधा करने के लिए गाड़ी लूटने की योजना बनाई थी. आरोपी दीपक ने रैपिडो ऐप से टैक्सी को हरियाणा के लिए बुक किया. जिसके बाद दीपक और सोनू की फोन पर बातचीत हुई. 16 नवंबर 2023 को आरोपी दिल्ली से टैक्सी में सवार होकर चले. जब आरोपी आईएमटी एरिया के पास पहुंचे तो आरोपियों ने टैक्सी चालक सोनू के हाथ और पैर बांध दिये और जिंदा ही सोनू को नहर में फेंक दिया. इसके बाद सोनू की टैक्सी में सवार होकर मौके से फरार हो गए. आरोपियों ने गाड़ी पर लगे जीपीएस को भी उखाड़ कर नहर में फेंक दिया.

ब्लाइंड मर्डर में ये आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि टैक्सी चालक की हत्या मामले में पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनमें पहला आरोपी दीपक उर्फ चेला है जो जींद जिले के घोघडिया का रहने वाला है. दूसरे आरोपी का नाम मोहित है. मोहित भी जींद जिले के घोघडिया का रहने वाला है. वहीं, तीसरे आरोपी का नाम शमशेर उर्फ शेरू है जो जींद जिले के कालवा का रहने वाला है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में मर्डर: गन्ने की खेत में युवक की निर्मम हत्या, शव की पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर कई वार, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:सोते समय चादर नहीं देने पर युवक ने कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details