हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्थानीय निकाय चुनाव हरियाणा: चुनाव में प्रत्याशियों के कार्यालयों और घरों पर प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी - local body elections haryana

नगर पालिका कर्मचारी संघ अपनी मांगों के संबंध में 10 जून से 20 जून तक प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के कार्यालयों व घरों पर प्रदर्शन करेगा. इस प्रदर्शन के दौरान आम जनता को दी जाने वाली जन सुविधाओं को बेहतर बनाने और हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने की मांग की जाएगी.

Rohtak Municpal Corporation
स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के कार्यालयों और घरों पर प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी

By

Published : May 25, 2022, 7:28 AM IST

रोहतक:नगर पालिका कर्मचारी संघ (Rohtak Municipality Employees Union) अपनी मांगों के संबंध में 10 जून से 20 जून तक प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के कार्यालयों व घरों पर प्रदर्शन करेगा. इस प्रदर्शन के दौरान आम जनता को दी जाने वाली जन सुविधाओं को बेहतर बनाने और हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने की मांग की जाएगी.


यह ऐलान कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने मंगलवार को यहां किया. वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसी के साथ 2 दिन से चल रही नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल भी 22 जून तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा 27 मई को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदर्शन और 4 जून को अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय कन्वेंशन में भी स्थानीय निकाय कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे.

स्थानीय निकाय चुनाव हरियाणा: चुनाव में प्रत्याशियों के कार्यालयों और घरों पर प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी

उनकी प्रमुख मांग है कि नए पद सृजित कर नियमित भर्ती की जाएं और निजीकरण की नीतियों पर रोक लगे. उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल किए गए पार्ट वन के कर्मचारियों को वापस विभाग में लेने की मांग की.

शास्त्री ने बताया कि 1 जून से 22 जून तक कर्मचारियों की मांगों के संबंध में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद नगर पालिका कर्मचारी संघ 25 जून को रोहतक में सभी कर्मचारियों की संयुक्त राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित कर आगामी आंदोलन की घोषणा करेगा. हरियाणा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों एवं बेरोजगार युवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत करवाने के लिए स्टीकर पोस्टर एंड विन ऑडियों क्लिप आदि के साथ प्रचार अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details