हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक लोकसभा वासियों को बड़ी सौगात, साउथ हरियाणा इकोनॉमिक रेल कॉरिडोर के सर्वे को मिली मंजूरी - haryana news in hindi

शुक्रवार को रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Mp Arvind Sharma Meets Railway Minister) के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री के समक्ष रोहतक, झज्जर एवं कोसली के दैनिक रेल यात्री संघ द्वारा निरंतर की जा रही रेल संबंधी मांगों को रखा.

rohtak mp arvind sharma meets railway minister ashwini vaishnav
सांसद अरविंद शर्मा ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात

By

Published : Dec 31, 2021, 10:26 PM IST

रेवाड़ी:रोहतक लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रेल मंत्री से अश्विनी वैष्णव मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेलवे से जुड़े कई प्रस्ताव (New Rail Projects In Haryana) उनके समक्ष रखें. सांसद अरविंद शर्मा के मुताबिक रेल मंत्री ने उन परियोजनाओं पर सहमति भी जताई है. रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा.

रेल मंत्रालय द्वारा साउथ हरियाणा इकोनॉमिक रेल कॉरिडोर (South Haryana Economic Rail Corridor) को सर्वे में मंजूरी मिली है और उत्तर पश्चिम रेलवे की मंजूरी मिलते ही रेलवे बोर्ड से लेडार सर्वे का बजट सेंक्शन करवाया जायेगा. सांसद ने बताया कि हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा यह सर्वे करवाने की मंजूरी दी गई है. सांसद ने रेल मंत्री के सामने रेलवे से जुड़े कई ऐसे प्रोजेक्ट रखें, जिसका फायदा रोहतक लोकसभा के साथ-साथ आठ विधानसभाओं और तीन अन्य लोकसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा.

सांसद ने बताया कि उन्होंने दक्षिणी हरियाणा इकोनामिक रेल कॉरिडोर फरुखनगर से लोहारू, दादरी, झज्जर, चरखी दादरी होते हुए निर्माण की मांग को रखा है, जिसके तहत झज्जर जिले में दादरी, झज्जर, ग्वालिसन, छुछकवास, मातनहेल, बिरोहड़- खाचरोली स्टेशन प्रस्तावित हैं. इसी के हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब साथ ही साथ गुजरात की पांच प्रमुख बंदरगाह हैं, जिनमें कांडला, मांडवी, मुंद्रा, नवलखी और जखाऊ शामिल है को जोड़ा जा सकेगा. इसके बन जाने से बहादुरगढ़ और सोनीपत भी आर्बिटल रेल कॉरिडोर के रास्ते आसौदा, बादली, बाडसा फर्रुखनगर होते हुए झज्जर से सीधे जुड़ जाएंगे.

ये पढ़ें-23 जनवरी को कुरुक्षेत्र में होगा पूर्व सीएम हुड्डा का 'विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम'

सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि इस प्रोजेक्ट का सीधा फायदा झज्जर, फर्रुखनगर, गुरुग्राम, मानेसर, रोहतक खरखोदा के औद्योगिक संस्थानों को मिलेगा और और इस रेलवे लाइन का फायदा 8 विधानसभा क्षेत्रों को मिलेगा. जिसमें बादशाहपुर, गुड़गांव, बादली, झज्जर, बेरी, चरखी दादरी, बाड़डा, लोहारू जो के प्रमुख 3 लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आती हैं.

उन्होंने कहा कि इसमें गुड़गांव, रोहतक और भिवानी महेंद्रगढ़ शामिल है. सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि इस प्रोजेक्ट पर गंभीरता से विचार किए जाने की आवश्यकता है, जिससे कि न सिर्फ औद्योगिक क्षेत्रों को बल्के आम जनमानस को भी इस कॉरिडोर का बहुत फायदा होगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल साउथ हरियाणा इकोनॉमिक रेल कॉरिडोर की मंजूरी, हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और उत्तर रेलवे द्वारा मिल चुकी है जल्द ही उत्तर पश्चिम रेलवे की मिलते ही रेलवे बोर्ड से लेडार सर्वे का बजट सेंक्शन करवाया जायेगा.

ये पढ़ें-सीएम मनोहर लाल ने दी नए साल की शुभकामनाएं, बताया क्या है सरकार का 2022 का संकल्प

रेल गाडियों के ठहराव का भी रखा प्रस्ताव: सांसद अरविंद शर्मा ने रेल मंत्री के समक्ष गाड़ी संख्या 14085-86 हरियाणा एक्सप्रेस का जाटूसना कोसली स्टेशन पर ठहराव करवाने का भी प्रस्ताव रखा. सांसद ने उन्हें बताया कि जाटूसना कोसली विधानसभा का एक जनसंख्या घनत्व आबादी वाला क्षेत्र है और यहां के लोगों को दिल्ली जाने के लिए रेलवे के सिवाय अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं है, इसलिए इस ठहराव से आम जनमानस को फायदा होगा साथ ही राज्यस्व में भी वृद्धि होगी.

इसके अलावा गाड़ी संख्या 04089-90 नई दिल्ली हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी सदर बाजार दिल्ली में ठहराव करवाने का प्रस्ताव भी रखा, क्योंकि हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस को सिरसा एक्सप्रेस के स्थान पर चलाया गया है, जोकि पहले से ही सदर बाजार दिल्ली स्टेशन पर ठहराव देते हुए 24 कोच के साथ फुल चलती थी. उन्होंने मांग की कि हिसार इंटरसिटी को भी दो वातानुकूलित कोच सहित 24 कोच के साथ मंजूरी दी जाए, जो कि पहले भी मिली हुई थी और दैनिक रेल यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए इसका ठहराव भी सदर बाजार पर निश्चित किया जाए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details