हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Mohit Murder Case: पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश, चमारिया गांव के पिता-पुत्र की हत्या का है आरोपी - रोहतक न्यूज

Rohtak Mohit Murder Case: चमारिया गांव रोहतक में भारतीय सेना के जवान मोहित की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी ने मोहित से पहले उसके पिता की भी हत्या की थी.

Rohtak Mohit Murder Case
रोहतक में मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2023, 8:40 PM IST

रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में चमारिया गांव में भारतीय सेना के जवान की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रोहतक पुलिस की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल था. पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. यह आरोपी सेना जवान के पिता की हत्या में भी शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें:रोहतक में हुई आर्मी जवान की हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, इसलिए हुआ था मोहित का मर्डर

गौरतलब है कि 8 अगस्त 2023 को रोहतक के चमारिया गांव में भारतीय सेना के जवान मोहित की बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के समय वह बाइक पर भतीजे को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था. मृतक के चाचा कुलदीप की शिकायत पर चमारिया गांव के ही संदीप व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था.

16 जून 2020 को मोहित के पिता भूप सिंह की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में मोहित गवाह था और 10 अगस्त 2023 को कोर्ट में गवाही होनी थी. वारदात से 12 दिन पहले यह जवान एक माह की छुट्टी पर गांव आया हुआ था. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था.

एसपी ने इस हत्या की जांच का जिम्मा अपराध जांच शाखा द्वितीय को सौंपा था. जांच शाखा के प्रभारी आजाद नैन ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने मूल रूप से चमारिया गांव निवासी आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है. वह फिलहाल सोनीपत के गोरड़ गांव में रह रहा था. संदीप रोहतक पुलिस की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल था. उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें:छुट्टी पर आये फौजी की गोली मारकर हत्या, 3 साल पहले हुए पिता के मर्डर में गवाह था मृतक, 4 दिन बाद होनी थी गवाही

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली, झज्जर, कोसली व रोहतक में हत्या, लूट व डकैती के 13 केस दर्ज हैं. अपराध जांच शाखा इंचार्ज ने बताया कि यह आरोपी संदीप, भारतीय जवान संदीप के पिता की हत्या में गिरफ्तार हुआ था. फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ था. पिता की हत्या में मोहित गवाह था, इसलिए संदीप ने उसकी हत्या कर दी. इससे पहले सेना जवान की हत्या में शामिल चमारिया गांव निवासी पंकज व सन्नी उर्फ बॉबी, पानीपत जिला के डाहर निवासी सोमबीर और पानीपत के बंध गांव निवासी कूड़े राम उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details