रोहतक में लूटपाट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला रोहतक सीआईए-1 थाने से महज 150 मीटर की दूरी का बताया जा रहा है. 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के नाना के साथ सरेआम लूट की वारदात सामने आई है. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बताया जा रहा है कि मानुषी छिल्लर के नाना चन्दर सिंह सहरावत अपनी पत्नी की आंखें चेक कराने के बाद घर पहुंचे थे.उनके अनुसार एक युवक ने उन्हें गोली मारने की धमकी. आरोपी युवक ने डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.