रोहतकः नगर निगम जिले में अवैध भवन निर्माणों को लेकर सख्त हो गया है. इसके लिए रोहतक में करीब 1हजार 4सौ 53 बिल्डिंग चिन्हित की गई है. इन सभी भवन मालिकों को नोटिस देकर तीन महीने का समय दिया गया है.
अवैध भवनों पर निगम की कार्रवाई गौरतलब है कि नियमों को ताक पर रखकर शहर में भवनों का निर्माण किया गया है. जिसे नगर निगम ने शक्ति दिखाते हुए भवन मालिकों को नोटिस थमा दिया है.
फीस भरकर करवा सकते हैं वैध
हालांकि सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए 6हजार 90 रुपए प्रति स्केयर मीटर की दर से फीस भर कर इन अवैध भवनों को वैध करने का विकल्प भी दिया है.
अवैध भवनों पर निगम की कार्रवाई सील होगी अवैध बिल्डिंग्स!
निगम कमिश्नर ने कहा कि सभी बिल्डिंग मालिकों को नोटिस देकर तीन महीने का समय दिया गया है. अगर फिर भी निर्धारित फीस नहीं जमा करवाई जाती है तो बिल्डिंगों को सील कर दिया जाएगा.