हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में मंगलवार को फिर बंद हुई दुकानें, जानिए वजह - रोहतक बाजार बंद

दुकानें खुलने के पहले दिन ही दुकानदारों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने पर रोहतक प्रसाशन फिर से सख्त हो गया है. जिला प्रसाशन ने किला रोड और रेलवे रोड की दुकानों को फिर से बंद कर दिया है.

rohtak market closed due to social distancing violation during lockdown
रोहतक में मंगलवार को फिर बंद हुई दुकानें

By

Published : May 5, 2020, 6:30 PM IST

रोहतकःलॉकडाउन पार्ट 3 में मिली रियायतों के बाद देश के कई हिस्सों में दुकानें और बाजारें खोली गई. सोमवार को रोहतक में भी दुकानें खोली गई थी लेकिन मंगलवार को फिर से बाजारें बंद दिखाई दी. अब रोहतक में दुकाने हफ्ते में दो दिन ही खोली जाएंगी. इसके लिए मंगलवार को दुकानों पर नंबर भी लिखे गए हैं.

दुकानें खुलने के पहले दिन ही दुकानदारों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने पर रोहतक प्रसाशन फिर से सख्त हो गया है. जिला प्रसाशन ने किला रोड और रेलवे रोड की दुकानों को फिर से बंद कर दिया है. अब एक दुकान हफ्ते में दो दिन ही खुल सकेंगी. बाजार में सभी दुकानों पर नंबरिंग की गई है. सभी दुकानें बारी-बारी से खुलेंगी. पहले दिन बढ़ी भीड़ के कारण प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है.

रोहतक में मंगलवार को फिर बंद हुई दुकानें

दुकानदारों ने किया समर्थन

जिला प्रसाशन के इस प्लान का रोहतक के दुकानदारों ने भी समर्थन किया है. दुकानदारों का कहना है कि बारी-बारी दुकानें खुलने से बाजार भी कम खुलेंगे और भीड़ भी कम होगी. दुकानदार अनिल गुप्ता ने कहा कि सोमवार को जैसे ही दुकानें खुली लोगों की भीड़ कोरोना वायरस को भूलकर बाजारों में पहुंच गई. ऐसे में प्रशासन का ये फैसला कहीं ना कहीं सही है.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन 3.0 में मिली छूट से बढ़ेगा संक्रमण! पानीपत के दुकानदारों ने जताई नाराजगी

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बता दें सोमवार को सरकार द्वारा दुकानदारों को दुकानें खोलने की छूट दी गई थी, लेकिन जैसे ही लोगों को बाजार खुलने की जानकारी मिली तो बाजार में भीड़ बढ़ गई. उसके बाद बाजार में लोगों ने सरेआम जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. हालांकि पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पूरा मामला संभाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details