रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में एक अनोखा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रोहतक के गांव सीसर खास से एक नई नवेली दुल्हन शादी के एक हफ्ते में ही अपने ससुराल वालों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर फरार (Bride Absconding With Cash In Rohtak) हो गई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनकी नई नवेली बहु घर से करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई है.
जानकारी के मुताबिक रोहतक के सीसर खास गांव के मुकेश की शादी 31 जनवरी 2022 को पंजाब के मोगा के बटर कालान की वीरपाल कौर के साथ हुई थी. यह शादी पंजाब की मोगा कोर्ट में रजिस्टर्ड हुई. शादी के बाद मुकेश अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर सीसर खास गांव आ गया. इस दौरान घर पर तमाम प्रकार की रस्म भी अदा की गई.
पीड़ित के मुताबिक एक सप्ताह तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन 7 फरवरी की सुबह 5 बजे मुकेश सोकर उठा तो पत्नी वीरपाल कौर घर पर नहीं मिली. उसकी आसपास तलाश की गई. पंजाब के मोगा में भी पता किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. इसी दौरान मुकेश ने घर पर चेक किया तो डेढ लाख रुपये के कीमत के जेवरात और 50 हजार रूपये भी नहीं मिले.