रोहतक: रोहतक जिला अदालत के वकीलों ने जिला उपायुक्त के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 2 दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. वकीलों की मांग है कि जिला उपायुक्त अपने आवास के पुराने गेट का इस्तेमाल करें. अदालत परिसर में लगाए गेट को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रोहतक में वकीलों की हड़ताल
बता दें कि अदालत परिसर में जिला उपायुक्त के आवास का गेट लगा है. जिसे अब जिला उपायुक्त इस्तेमाल कर रहे हैं. वकीलों का आरोप है कि उपायुक्त के घर जाने के कई रास्ते और गेट हैं, लेकिन उपायुक्त बच्चों की तरह इसी गेट को खोलने के पीछे पड़ गए हैं. वकीलों ने कहा कि अगर गेट खोल भी दिया जाता है, तो उपायुक्त गेट के पास बनी वकीलों की पार्किंग को भी हटाने की मांग कर रहे हैं. जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उपायुक्त के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा
रोहतक के उपायुक्त आरएस वर्मा के आवास के गेट के बाहर सभी वकील जमा हुए और विरोध जताने के लिए उन्होंने डीसी के घर के गेट के बाहर कूड़ा फेंक दिया. वकीलों का कहना है कि जब आवास में पहले से ही गेट लगा हुआ है तो अदालत परिसर में लगे गेट को खोलने की क्या जरूरत है.