रोहतक:शहर में शादी समारोह में शामिल होने आए युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. घटना शहर के राजीव गांधी खेल परिसर जाने वाली रोड पर स्थित सेंट पॉल गार्डन रोहतक के बाहर हुई. इस मारपीट में दो युवक घायल हो गए. वारदात के छह दिन बाद इस संबंध में अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में केस दर्ज कराया गया है. मारपीट के दौरान दोनों गुटों का एक-एक युवक घायल हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार मारपीट की यह घटना 9 फरवरी की है, जबकि इस संबंध में बुधवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस के अनुसार सेंट पॉल गार्डन रोहतक में 9 फरवरी को एक शादी का समारोह था. रात करीब 11 बजे गार्डन के बाहर अचानक ही युवाओं के दो गुटों में किसी बात लेकर विवाद हो गया. दोनों गुटों के 12 से ज्यादा युवक आपस में उलझ गए और इन्होंने जमकर हंगामा किया. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले. यहां तक की डंडों और चाकू से भी हमला किया.
पढ़ें:TGT paper solve case: समालखा की महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति का भी हो रहा था पेपर सॉल्व, दोनों फरार