हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा का बड़ा बयान, कहा- हरियाणा में कांग्रेस राज में हुआ पंजाबी समाज का शोषण - हरियाणा कांग्रेस

हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा (congress leader subhash batra) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पंजाबी समाज का शोषण करने का आरोप लगाते हुए खुद की पार्टी की स्टेट लीडरशिप पर ही सवाल उठाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.

congress leader subhash batra on Haryana congress
कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा का बड़ा बयान

By

Published : Jan 31, 2023, 6:01 PM IST

कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा ने हरियाणा कांग्रेस लीडरशिप पर बड़ा बयान दिया है.

रोहतक: कांग्रेस सरकार के राज में हरियाणा में पंजाबी समुदाय का शोषण हुआ है. पंजाबी समाज के उत्पीड़न के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. यही कारण है कि आज हरियाणा में कांग्रेस कहीं नहीं है. कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने यह बड़ा बयान दिया है. माॅडल टाउन स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुभाष बत्रा ने कांग्रेस की स्टेट लीडरशिप को लेकर सवाल उठाए.

हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने हरियाणा कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में पंजाबी समाज का उत्पीड़न हुआ. जिसका नुकसान भी कांग्रेस को उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज हरियाणा में कांग्रेस कहीं नहीं है. इसलिए वे पंजाबी समुदाय को जागरूक करने के लिए रोहतक में पंजाबी समाज का महाकुंभ करेंगे. पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने पंजाबी समाज का शोषण करने के लिए बीजेपी पर भी सवाल उठाए.

पढ़ें:Budget 2023: मेड इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया पर होगा फोकस! जानिए स्टार्टअप को बजट से क्या हैं उम्मीदें

रोहतक में होने वाला पंजाबी समुदाय का महाकुंभ मार्च में किया जाएगा. इस महाकुंभ में अलग अलग पार्टियों से समाज के नेताओं को बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनिति में पंजाबी समुदाय को भी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. पूर्व मंत्री ने भाजपा और कांग्रेस पर पंजाबी समुदाय का शोषण करने का सीधा आरोप लगाया.

पढ़ें:Union Budget 2023: अर्थशास्त्री की बजट से उम्मीदें, बिमल अंजुम बोले- हरियाणा में सबसे बड़ी डिपेंडेंसी है सर्विस सेक्टर

सुभाष बत्रा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार में पंजाबी समुदाय का मुख्यमंत्री होने का पंजाबी समुदाय को कोई फायदा नहीं हुआ है. पूर्व कांग्रेस मंत्री सुभाष बत्रा ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस में समाज की उपेक्षा की गई लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार में भी पंजाबी समुदाय का कोई भला नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details