रोहतक में सीएम मनोहर लाल ने शुगर मिल का दौरा किया. रोहतक:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को रोहतक के भाली आनंदपुर स्थित शुगर मिल का दौरा किया. उन्होंने मिल में चीनी बनाने की प्रक्रिया देखी. इसके साथ ही सीएम ने मिल में मौजूद गन्ना उत्पादक किसानों से बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने रोहतक शुगर मिल परिसर का दौरा किया. सीएम खट्टर ने डीसी यशपाल तथा चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत से चीनी मिल की प्रगति के बारे में भी रिपोर्ट हासिल की.
दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को रोहतक के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम ने सुबह कैनाल रेस्ट हाउस रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारियों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उनका काफिला शुगर मिल पहुंचा. मुख्यमंत्री का शुगर मिल दौरा काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि पिछले दिनों गन्ना उत्पादक किसानों ने रेट बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया था.
शुगर मिल की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते सीएम मनोहर लाल. पढ़ें:हरियाणा सरकार का फैसला, पंचकूला में 4 मंजिला इमारत निर्माण पर रोक
गन्ना किसानों ने प्रदेश सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए ट्रैक्टर मार्च निकाला था. इससे पहले प्रदेश की सभी शुगर मिलों के बाहर किसानों ने धरना भी दिया था. बाद में मुख्यमंत्री ने गन्ने के रेट में 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की घोषणा की थी. पहले गन्ने का रेट 362 रुपए प्रति क्विंटल था, 10 रुपए बढ़ोतरी के बाद अब हरियाणा में गन्ने का रेट 372 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. हालांकि गन्ना उत्पादक किसानों ने इसे नाकाफी बताया था.
पढ़ें:रोहतक MDU में महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती समारोह, बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे सीएम मनोहर लाल
हरियाणा के किसान गन्ने का रेट 450 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि खेती महंगी हो गई. जिसके कारण खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है. गन्ने में लागत ज्यादा होती है और दाम कम मिलते हैं. यही कारण है कि प्रदेश के किसान गन्ने की फसल का उचित दाम देने की मांग कर रहे हैं. जिससे किसानों को उनकी लागत मिल सके.