रोहतक:शहर की राजेंद्र कॉलोनी से श्रीनगर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के लिए गए बीएसएफ का सिपाही लापता होने का मामला सामने आया है. इस सिपाही के बारे में 12 दिन बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. सिपाही न तो ड्यूटी पर पहुंचा है और न ही वापस घर लौटा है. इस मामले में सिपाही की पत्नी ने एसपी रोहतक को शिकायत दी है. एसपी के आदेश पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में बीएसएफ सिपाही की गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार राजेंद्र कॉलोनी निवासी अमित कुमार बीएसएफ में सिपाही के पर पर कार्यरत हैं. इन दिनों उनकी पोस्टिंग श्रीनगर के कुपवाड़ा में है. वह कुछ दिनों पहले छुट्टी पर घर आए हुए थे. 23 जनवरी को छुट्टी खत्म होने के बाद शाम करीब 6 बजे वह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए रोहतक रेलवे स्टेशन गए थे. इस दौरान अमित के पास उनका मोबाइल फोन नहीं था.
पढ़ें:कैथल में मृतक के नाम पर खुलवाया खाता, 15 लाख रुपये तक किया लेनदेन, ऐसे हुआ खुलासा