रोहतक: प्रदेश के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के नाम पर ठगी करने वाली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता पूनम मान बूरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. सिविल लाइन पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 और 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला ने युवक से ठगे 7.5 लाख रूपये
पूनम मान बूरा ने युवक को रोडवेज में कंडक्टर लगवाने के नाम पर ठगी की. महिला ने युवक से 7.5 लाख रुपये की ठगी की, लेकिन युवक की न तो नौकरी लगी और न ही पैसे वापस मिले. अब जब पैसे मांगने के लिए महिला के पास जाते हैं, महिला पैसे भी नहीं दे रही है और ऊपर से जान से मारने की धमकी भी देती है.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
रोहतक के गढ़ी बलम निवासी सोमबीर सिंह ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में कहा है कि वर्ष 2014 में चुनाव के दौरान रोहतक की कमल कॉलोनी निवासी पूनम मान बूरा से मुलाकात हुई थी. इस महिला ने सोमबीर से कहा कोई परेशानी हो तो बता देना. किसी नौकरी लगवानी हो या कोई अन्य काम.
महिला ने युवक से ठगे 7.5 लाख रूपये, देखें वीडियो ये भी पढ़ें:-बढ़ाई गई हिसार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, सदी वर्दी में घूम रही पुलिस
कंडक्टर की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
तब सोमबीर ने अपनी चचेरी बहन ऊषा के पुत्र बादली निवासी कुनाल को रोडवेज में कंडक्टर लगवाने की बात कही. इसके बाद पूनम मान बूरा ने साढ़े 7.5 लाख रूपए नौकरी के नाम पर ले लिए, लेकिन दिसंबर 2018 में जब लिस्ट लगी तो कुनाल का नाम नहीं मिला. उसके बाद से यह महिला नेता आनाकानी कर रही है.