रोहतक: रोहतक के युवक को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 20 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पानीपत जिले के दंपत्ती व उसके दो परिचितों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. आरोपियों ने फर्जी कागजात के जरिए खिड़वाली गांव के युवक को वाशिंगटन तक भेज दिया लेकिन वहां से उसे वापस भारत भेज दिया गया. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसपी रोहतक से की थी. एसपी के आदेश पर रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है.
रोहतक का खिड़वाली गांव के विजय ने पुलिस को बताया कि उसका फूफा सुरेंद्र पानीपत जिले के गढ़ी छाछू का रहने वाला है. इस वजह से उसकी मुलाकात छाछू निवासी सुनील उर्फ शीला के साथ हुई थी. वर्ष 2019 में शीला, सुरेंद्र के साथ खिड़वाली गांव में आया था. उस दौरान शीला ने विजय के भाई बलजीत से कहा कि वह विजय को अमेरिका भेज सकता है. उसकी पत्नी सोनिया स्पेन में रहती है.
पढ़ें :'कबूतरबाजों' पर शिकंजा! हरियाणा सरकार ने जारी की वेरिफाइड ट्रैवल एजेंट्स की लिस्ट
इसके अलावा उसके दो साथी मुंबई निवासी विशाल उर्फ सिंधु और दिल्ली निवासी रवि लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं. आरोपी ने विजय के भाई को यह भी आश्वासन दिया कि वे विदेश में लोगों को काम भी दिलवाते हैं. लेकिन इसके लिए 35 लाख रुपये खर्च होंगे. बेरोजगार होने की वजह से विजय व उसका परिवार सुनील उर्फ शीला के झांसे में आ गए और विदेश जाने के लिए हां कर दी.
दिसंबर 2019 में सुनील ने मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि विशाल उर्फ सिंधु और रवि से विजय को अमेरिका भेजने की बात कर ली है. जिसके लिए शुरुआत में विजय का पासपोर्ट, दसवीं व बारहवीं कक्षा की मार्कशीट की कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और डेढ़ लाख रुपए नकद लाने के लिए कहा गया था. शेष रुपये आरोपियों ने काम होने के बाद यानी विजय के अमेरिका पहुंचने पर देने को कहा था.
इस दौरान सुनील ने विजय को कई बार दिल्ली और मुंबई बुलाया. 21 जुलाई 2022 को सुनील ने कॉल कर सूचना दी कि विजय का अमेरिका का वीजा लग गया है. सुनील ने 2 दिन बाद दोबारा कॉल कर अमेरिका में सख्ती होने की बात कहते हुए 8 लाख रुपए और मांगे, इसके बाद ही उसने टिकट होने की बात कही. विजय के परिजनों ने कहीं से इंतजाम कर 26 जुलाई को सुनील को 8 लाख रुपए दे दिए.
पढ़ें :यमुनानगर: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
इस दौरान सुनील ने शेष रुपये तैयार रखने के लिए कहा. सुनील 20 अगस्त 2022 को विजय के फूफा सुरेंद्र के साथ खिड़वाली गांव आया और उसे अमेरिका की 4 सितंबर की टिकट दिखाई. और शेष साढ़े 25 लाख रुपए उसी दिन देने की मांग की. विजय के पिता राजबीर के पास बाकी रुपए नहीं थे. इसलिए राजबीर ने गांव के ही महताब से अपनी डेढ़ एकड़ जमीन का सौदा 24 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से कर लिया.