हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक-झज्जर बॉर्डर सील, मौके पर पुलिस की पांच कंपनियां तैनात - हरियाणा किसान प्रदर्शन

हिसार से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रोहतक-झज्जर जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जहां पर हरियाणा पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं.

Rohtak - Jhajjar border sealed
रोहतक- झज्जर बॉर्डर सील, मौके पर पुलिस की पांच कंपनियां तैनात

By

Published : Nov 26, 2020, 1:17 PM IST

रोहतक: हरियाणा और पंजाब के किसान कृषि कानून के खिलाफ धीरे-धीरे दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. वहीं किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए. हिसार से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रोहतक झज्जर जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जहां पर हरियाणा पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की गई है. वाटर कैनन, फायर ब्रिगेड और दंगा निरोधक दस्ता को भी मौके पर तैनात किया गया है.

रोहतक झज्जर जिले के बॉर्डर पर 400 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जो वाहनों की जांच करने के बाद ही उन्हें दिल्ली की ओर जाने दे रहे हैं. यही नहीं झज्जर जिले में दिल्ली की ओर जाने वाले छोटे रास्तों पर भी 17 नाके लगाए गए है.पुलिस का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो सख्ती का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. रोहतक पुलिस के डीएसपी नरेंद्र कादयान और झज्जर पुलिस के डीएसपी राहुल देव शर्मा को सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है.

रोहतक- झज्जर बॉर्डर सील, मौके पर पुलिस की पांच कंपनियां तैनात

झज्जर पुलिस के डीएसपी राहुल देव शर्मा का कहना है कि उनके पास किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स है. झज्जर जिले की तीन कंपनी और रोहतक जिले की दो पुलिस कंपनियों को तैनात किया गया है. यही नहीं दंगा निरोधक दस्ता भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें:किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुग्राम-फरीदाबाद में मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद

डीएसपी नरेंद्र कादियान का कहना है कि अगर किसान दिल्ली की ओर कूच करने का प्रयास करेंगे तो पहले उन्हें समझाया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो सख्ती का भी इस्तेमाल किया जाएगा. उनका कहना है कि किसी भी कीमत पर किसानों को दिल्ली की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details