रोहतक: हरियाणा और पंजाब के किसान कृषि कानून के खिलाफ धीरे-धीरे दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. वहीं किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए. हिसार से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रोहतक झज्जर जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जहां पर हरियाणा पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की गई है. वाटर कैनन, फायर ब्रिगेड और दंगा निरोधक दस्ता को भी मौके पर तैनात किया गया है.
रोहतक झज्जर जिले के बॉर्डर पर 400 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जो वाहनों की जांच करने के बाद ही उन्हें दिल्ली की ओर जाने दे रहे हैं. यही नहीं झज्जर जिले में दिल्ली की ओर जाने वाले छोटे रास्तों पर भी 17 नाके लगाए गए है.पुलिस का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो सख्ती का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. रोहतक पुलिस के डीएसपी नरेंद्र कादयान और झज्जर पुलिस के डीएसपी राहुल देव शर्मा को सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है.