रोहतक: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हरियाणा के जवान संदीप शहीद हो गए. शहीद के गांव बलम्भा में मातम का माहौल है. शहीद की पत्नी और मां के आंसू रोके नहीं रुक रहे. जितना उन्हें संदीप के जाने का गम है उतनी ही खुशी और गर्व उनके शहीद होने पर है.
गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना, सुनकर शहीद संदीप की पत्नी और मां की ये बात - रोहतक का जवान शहीद
शहीद संदीप की पत्नी रोते हुए बोली- घर में सबसे छोटी हूं लेकिन पति ने आज सबसे बड़ा कर दिया. मुझे गर्व है अपने पति पर. सातों जनम ऐसा पति चाहती हूं.
रोहतक का जवान संदीप शहीद
शहीद संदीप की पत्नी ने कहा कि वो घर में सबसे छोटी हैं लेकिन पति ने देश के लिए शहादत देकर बहुत बड़ा बना दिया. उनको अपने पति की इस शहादत पर गर्व है वो हर जन्म में संदीप को अपना पति चाहती हैं.
वहीं मां कहती हैं कि उसके 2 बेटे और हैं. सेना देश की सेवा के लिए किसी भी समय उनके दो बेटों को भी ले जाए. उनको अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. संदीप 2012 में सेना में भर्ती हुआ था. महज 2 साल पहले संदीप की शादी नीरू से हुई थी.
Last Updated : May 17, 2019, 1:41 PM IST