रोहतक:जाट कॉलेज हत्याकांड में गुरुवार को एडिशनल सेशन जज गगनगीत कौर की कोर्ट में वारदात में प्रयोग हुई कार के मालिक के बयान दर्ज किए गए. जिसमें कार मालिक सुनारिया गांव निवासी मुकेश ने बताया कि उनके पास पार्किंग की जगह नहीं थी, इसलिए वह अखाड़ा में कार खड़ी करते थे और दोस्ती के चलते कोच सुखविंद्र इस कार का इस्तेमाल कर लेता था. जाट कॉलेज हत्याकांड के मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी.
जाट कॉलेज अखाड़ा में 12 फरवरी 2021 को कुश्ती कोच मनोज मलिक, उनकी पत्नी साक्षी मलिक और उनके 4 साल के बेटे सरताज सहित कोच सतीश मांडौठी और खिलाड़ी प्रदीप मलिक व पूजा तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में कोच अमरजीत को भी गोली मारी गई थी, जिसमें वह घायल हो गया था. हत्याकांड का आरोप सोनीपत के बरोदा गांव के कोच सुखविंद्र मोर पर लगा था. वह वारदात के बाद कार से दिल्ली भाग गया था.
पढ़ें:फतेहाबाद में दूसरे दिन भी जारी रहा सीलिंग अभियान, एसपी ने संभाली कमान
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया था. बाद में सुखविंद्र मोर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सुखविंद्र अभी रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि सुखविंद्र ने जाट कॉलेज अखाड़े पर कब्जे को लेकर ही यह हत्याएं की थी. सुखविंद्र का कोच मनोज मलिक के साथ विवाद चल रहा था, जिसके बाद उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
पढ़ें:लापता बच्ची का तालाब में तैरता मिला शव, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने सुखविंद्र को हथियार सप्लाई करने के आरोपी यूपी के मनोज को भी पकड़ा था. इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी सुखविंद्र से सफेद रंग की कार बरामद की थी. जांच के दौरान यह कार सुनारिया निवासी मुकेश की निकली थी. इसलिए गुरुवार को शिकायतकर्ता पक्ष के वकील जय हुड्डा व बचाव पक्ष के वकील गौरव ढुल की मौजूदगी में कार मालिक के बयान दर्ज किए गए. इस केस में कुल 66 गवाह हैं, जिसमें से अब तक सिर्फ 12 लोगों के बयान दर्ज हुए हैं.