रोहतक:अनाज मंडी में इन दिनों फसल की भरमार होती है. इन दिनों सरसों की फसल मंडियों में पहुंचना शुरु हो जाती है. वहीं गेहूं की फसल के रखरखाव की तैयारियां भी शुरू कर दी जाती है, लेकिन इस बार मंडियों मे ऐसा नहीं हो रहा है.
मंडी पर कोरोना का असर
रोहतक अनाज मंडी पर भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. अनाज रखने के लिए तैयार शेड पूरी तरह से खाली पड़े हैं. लॉकडाउन की वजह से मंडी में इक्का-दुक्का आदमी ही नजर आ रहा है. जब इस बारे में आढ़तियों से बात की गई, तो उनका कहना है कि वे लॉकडाउन का पूरे तरीके से पालन कर रहे हैं.
उन्होंने किसानों को भी फोन पर जानकारी दे दी है कि वो 20 अप्रेल के बाद ही मंडी में अपना अनाज लेकर आएं. गेहूं की खरीद 1 अप्रेल से होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से सरकार ने खरीद 20 अप्रेल से करने का फैसला किया है.