रोहतक:हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली युवती अपने पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. पाकिस्तान पहुंचने के लिए युवती ने सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने का बहाना किया. लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने युवती को पकड़कर करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते दोबारा भारत भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक युवती हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली है और वो करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आई थी. वहीं दूसरी तरफ युवती का फेसबुक फ्रेंड अवेश मुख्तियार भी अपने एक दोस्त और उसकी पत्नी के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचा था. अवेश मुख्तियार और भारतीय युवती गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की पहली मंजिल में मिले. दोनों के बीच वहीं बातचीत हुई और युवती ने वहीं शादी करने का प्रस्ताव दिया.
अवेश मुख्तियार ने युवती की शादी के प्रस्ताव को मंजूर भी कर लिया. इससे पहले की दोनों शादी कर पाते पाकिस्तानी रेंजर को दोनों पर शक हो गया और उन्होंने पूछताछ की जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.
ये भी पढ़ेंः- राज्यसभा में कुमारी सैलजा ने उठाया अवैध खनन का मुद्दा, मामले में की जांच की मांग