हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक गिरावड़ गांव छात्र हत्याकांडः पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ा, गर्दन पर वार कर ली थी जान - haryana news in hindi

Rohtak Crime News: रोहतक गिरावड़ गांव में छात्र की हत्या (Rohtak Girawad Village Student Murder Case) मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है.

rohtak-girawad-village-student-murder-case
रोहतक गिरावड़ गांव छात्र हत्याकांडः पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ा

By

Published : Dec 30, 2021, 9:20 PM IST

रोहतक:रोहतक जिला के गिरावड़ गांव में बारहवीं कक्षा के छात्र साहिल की हत्या के नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Rohtak Student Murder Case Minor Accuse Arrested) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को बाल न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया. बोर्ड के आदेश पर उसे बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है. इसी मुख्य आरोपी ने गर्दन पर वार कर साहिल की जान ली थी.

28 दिसंबर को गिरावड़ गांव के सरकारी स्कूल में पढने वाला बारहवीं कक्षा का छात्र साहिल घर लौट रहा था. चंद्रभान आश्रम के नजदीक कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकू के कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन मृतक छात्र साहिल के पिता कप्तान की शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

ये पढ़ें-रोहतकः छात्र की हत्या के मामले में 5 आरोपी कोर्ट मेें पेश, नाबालिग को भेजा गया बालसुधार गृह

डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि हमलावर युवकों ने साहिल की गर्दन पर कई वार किए थे. इस मामले की जांच लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन और अपराध जांच शाखा को सौंपी गई थी. पुलिस जांच टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी नाबालिग किशोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस नाबालिग किशोर ने ही साहिल की गर्दन पर चाकू के वार कर हत्या की थी.

ये भी पढ़ें-रोहतक में छात्र की हत्या का मामला, परिजनों व ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में किया हंगामा

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details