रोहतक:रोहतक जिला के गिरावड़ गांव में बारहवीं कक्षा के छात्र साहिल की हत्या के नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Rohtak Student Murder Case Minor Accuse Arrested) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को बाल न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया. बोर्ड के आदेश पर उसे बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है. इसी मुख्य आरोपी ने गर्दन पर वार कर साहिल की जान ली थी.
28 दिसंबर को गिरावड़ गांव के सरकारी स्कूल में पढने वाला बारहवीं कक्षा का छात्र साहिल घर लौट रहा था. चंद्रभान आश्रम के नजदीक कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकू के कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन मृतक छात्र साहिल के पिता कप्तान की शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
ये पढ़ें-रोहतकः छात्र की हत्या के मामले में 5 आरोपी कोर्ट मेें पेश, नाबालिग को भेजा गया बालसुधार गृह