रोहतक: बीते गुरुवार को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टरों में उस समय खलबली मच गई जब एक युवा पुलिस गार्ड डॉक्टरों पर रौब झाड़ने लगा और कहने लगा कि वह रोहतक में एएसपी के पद पर तैनात है और लोगों से मिली शिकायत के निवारण के लिए पीजीआई का निरीक्षण करने आया है.
ये सारी घटना पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस को फुटेज दिखाने पर पता चला कि वह युवा नकली आईपीएस बन कर घूम रहा था जिसकी शिकायत पीजीआई प्रशासन ने पुलिस में दी है.