रोहतक:जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने की होड़ में बुजुर्ग किसी से पीछे रहना नहीं चाहते हैं. बता दें कि बढ़ते करोना के प्रकोप के चलते 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है. लेकिन वैक्सीन लगवाने की होड़ बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिल रही है.
रोहतक में एक नर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से ही बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. नर्स का कहना है कि बुजुर्ग सबसे ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं. बुजुर्ग टीकाकरण को एक पर्व के रूप में मना रहे हैं.
रोहतक: कोरोना वैक्सीन लगवाने की होड़ में बुजुर्ग सबसे आगे बता दें कि बुजुर्गों में जो वैक्सीन लगवाने का डर था. वैक्सीन के प्रति जो भ्रांतियां फैली हुई थीं. भ्रांतियों को दरकिनार करते हुए सबसे ज्यादा संख्या में बुजुर्ग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं.
ये भी बढ़ें:सिरसा में बोले किसान नेता, 'कोरोना वैक्सीन की आड़ लेकर अब बीजेपी नेता कर रहे हैं कार्यक्रम'
वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्गों में इतना उत्साह है कि 4 बजे के बाद तक भी डॉक्टरों को ड्यूटी करनी पड़ रही है.बता दें कि बुजुर्ग सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं. बुजुर्गों का कहना है कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
ये भी बढ़ें:गुरनाम चढूनी ने बंगाल में बीजेपी की हार का किया दावा तो कोरोना वैक्सीन को बताया सरकार का घोटाला