रोहतक: जिला परिषद के चेयरमैन सतीश भालौठअपने ही कर्यालय में अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. चेयरमैन का आरोप है कि अधिकारी कोई काम नहीं कर रहे हैं. यही नहीं चेयरमैन ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी ला चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
चेयरमैन का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानेंगे तब तक वे धरने पर ही बैठे रहेंगे. अधिकारियों पर आरोप है कि वो जिले के विकास कार्यों का काम ही नहीं कर रहे हैं. सतीश भालौठ अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हुए हैं और कोई भी अधिकारी अभी तक उनसे मिलने नहीं पहुंचा है.