रोहतक:विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए राहत भरी खबर है. हरियाणा सरकार ने अब विदेशों में फंसे भारतीयों का डाटा मांगा है, ताकि वहां फंसे भारतीयों को लाने का इंतजाम किया जा सके.
इस बात की जानकारी रोहतक जिले में बने कंट्रोल रूम में परिजन दे सकते हैं. प्रसाशन के आदेशों के बाद तो यही संकेत दिखाई दे रहे हैं कि सरकार जल्द ही विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास कर रही है.
रोहतक के नजदीक लगने वाले जिलों में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते केसों को देखकर प्रसाशन की सांस फूल गई है. रोहतक जिला प्रसाशन कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल दिल्ली से अपना हर कनेक्शन तोड़ना चाहता है.
रोहतक जिला उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदेश जारी किए हैं कि रोहतक की सब्जी मंडी अब आम लोगों के लिए बंद कर दी गई है. अब सब्जी विक्रेता मंडी के बाहर दूरी बनाकर फल और सब्जियां बेच सकेंगे, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
यही नही, दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी से आने वाली सब्जी के वाहनों को भी पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. गौरतलब है कि झज्जर की सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमित सब्जी विक्रेता पाया गया है, जिसके बाद प्रशासन ने सबक लेते हुए रोहतक की सब्जी मंडी को भी आम लोगो के लिए बंद कर दिया है.