रोहतक: साइबर थाना पुलिस की टीम (Rohtak cyber police) ने मोबाइल टावर लगवाने का झांसा ( fraud of installing mobile tower) देकर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. आरोपियों के खिलाफ सांगाहेड़ा निवासी जिले सिंह ने धोखाधड़ी से 2 लाख 49 हजार 150 रुपए ऐंठने का केस दर्ज कराया था. इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को धर दबोचा.
रोहतक जिले के सांगाहेड़ा गांव के जिले सिंह ने अखबार में विज्ञापन देखकर मोबाइल टावर लगाने के लिए विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया था. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शुरुआत में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1,550 रुपए और सिक्योरिटी के नाम पर 12 हजार 900 रुपए की मांग की. जिले सिंह ने अपने भतीजे के मोबाइल नंबर से यह राशि उनके दिए अकाउंट में ट्रांसफर कर दी.
इसके बाद आरोपियों ने अन्य कई शुल्क बताते हुए पीड़ित को झांसा देकर 2 लाख 49 हजार 150 रुपए ले लिए. मोबाइल टावर नहीं लगने पर पीड़ित को इन पर शक हुआ तो उसने इसकी सूचना सेक्टर-14 स्थित साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. साइबर थाना पुलिस के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच के बाद उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अहेरा गांव के दीपक और रविंद्र को (Rohtak cyber police caught two accused) गिरफ्तार किया है.