रोहतक: आर्य नगर के एक युवक को साइबर ठग ने पार्ट टाइम जॉब और यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के नाम पर ठग लिया. इस युवक के साथ कुल 84 हजार रुपए की ठगी हुई है. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. आर्य नगर निवासी सुमित सचदेवा के मोबाइल फोन पर एक वाट्सऐप मैसेज आया था, जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर था और यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने पर रुपए देने की बात लिखी थी.
पीड़ित को मैसेज मिलने के बाद टेलीग्राम पर जाने के लिए कहा गया और चैनल सब्सक्राइब करवाया गया. इसके बाद युवक के अकाउंट में कुछ पैसे भेजे गये. आरोपियों ने पहले कुछ रुपए दिए और बाद में निवेश के नाम पर 84 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत आर्य नगर पुलिस स्टेशन में दी है. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
महिला से एक लाख की ठगी-उधर रोहतक केसूर्या नगर की एक महिला भी साइबर ठगी का शिकार हो गई. ठगों ने उसके बैंक अकाउंट से एक लाख रुपए निकाल लिए. ठगी की इस घटना के करीब पौने दो महीने बाद सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया गया है. गोहाना रोड स्थित सूर्या नगर की उर्मिला का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है. 10 फरवरी 2023 को उसके मोबाइल फोन नंबर पर 98 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया. कुछ देर बाद 2 हजार रुपए और कट गये. उर्मिला ने उसी समय बैंक में इस संबंध में शिकायत दर्ज करा दी थी लेकिन बैंक अकाउंट से एक लाख रुपए निकालने वाले का सुराग नहीं लगा. अब इस संबंध में सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?
जिला कोर्ट की वकील से ठगी- रोहतक जिला कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाली शास्त्री नगर की एक महिला वकील को भी साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. महिला वकील का मर्चेंट अकाउंट खुलवाकर निवेश के नाम पर 16 हजार रुपए ठग लिए गए. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया. शास्त्री नगर की वकील प्रिया सहगल रोहतक कोर्ट में प्रेक्टिस करती है.
प्रिया सहगल ने अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर जॉब के लिए अप्लाई किया और निर्देश का पालन करती गई. जिसमें मर्चेंट अकाउंट खोलने के लिए कहा गया. इसके बाद प्रिया सहगल ने पीहू नाम से मर्चेट अकाउंट खोल लिया. इसके बाद टास्क पूरे करने के लिए कहा गया. इस पर उसने 3 बार में 16 हजार रुपए निवेश कर दिए. इसके बाद और निवेश करने के लिए कहा गया तो प्रिया सहगल को शक हो गया कि उसके साथ ठगी हो रही है. उसने इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी है.
ऐप डाउनलोड कराकर महिला से ठगी-साइबर ठगी का एक मामलाहिसार रोड स्थित जेपी कॉलोनी से भी सामने आया. जहां एक महिला से साइबर ठगों ने ऐप डाउनलोड कराकर उसके खाते से 57 हजार 679 रुपए निकाल लिए. जेपी कालोनी की ममता का उज्जीवन बैंक में अकाउंट है. पीड़ित के मुताबिक उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को उज्जीवन बैंक का कर्मचारी बताया. इसके बाद झांसे में लेकर मोबाइल से एनी डेस्क एप डाउनलोड करा लिया. ममता ने बातों में आकर अपना एटीएम कार्ड का नंबर भी बता दिया. जिसके बाद ठगों ने तीन बार में कुल 57 हजार 679 रुपए निकाल लिए. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-बीमा लेते समय सावधान, साइबर ठगों ने इस एक गलती से व्यक्ति का खाता कर दिया खाली