रोहतक:कम समय में पैसा कमाने के चक्कर में रोहतक की एक छात्रा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिकसनसिटी निवासी साक्षी दहिया इंटरनेट के जरिए गूगल पर किसी विषय पर सर्च कर रही थी. इसी दौरान एक लिंक के जरिए टेलीग्राम पर एक चैनल मनी वूमन ओपन हुआ. उस चैनल पर वो अपने आप ही ज्वाइन हो गई. यह चैनल अंकिता जैन नाम की महिला की ओर से चलाया जा रहा था. जिसने अपनी उम्र 26 साल और खुद को सिंगल मदर बताया.
ये भी पढ़ें-ऑनलाइन टूर पैकेज खोज रहे हैं तो हो जाएं सावधान, रोहतक में 2 दोस्त हुए साइबर ठगी का शिकार
इसके बाद आरोपी अंकिता ने साक्षी को कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लाचल दिया. उसे यूजर नेम दिया गया और शुरूआत में कम राशि निवेश करने के लिए कहा. साक्षी को बताया गया कि यह राशि स्टॉक मार्केट में निवेश की जाएगी. बातों में आकर छात्रा ने 5 हजार रुपए दिए गए बैंक अकाउंट में जमा करा दिए. कुछ समय बाद उसे बताया गया कि एक लाख 45 हजार रुपए का प्रॉफिट हुआ है लेकिन यह प्रॉफिट हासिल करने के लिए पहले 15 प्रतिशत राशि कमीशन के तौर पर जमा कराने होंग.
ये भी पढ़ें-फेसबुक पर हुस्न के फरेब में फंसा युवक, इस एक गलती से गंवा दिये लाखों रुपये, आप भी रहें सावधान
साक्षी दहिया ने झांसे में आकर पहले 21 हजार 828 रुपए 30 पैसे दिए गए बैंक अकाउंट में जमा करा दिए. फिर उसे कहा गया कि यह राशि गलत जमा करा दी गई और स्वीकार नहीं हुई है. यह राशि प्रॉफिट में जोड़ दी गई है, जो बाद में मिल जाएगी. इस छात्रा ने उसके अनुसार 25 हजार 103 रुपए दोबारा जमा करा दिए. इसके बाद उसे मोबाइल फोन नंबर पर फेक स्क्रीनशॉट शेयर किए गए कि यह राशि ब्लॉक हो गई है और अनब्लॉक करने के लिए 28 हजार 700 रुपए भेजने होंगे. ये राशि भी साक्षी ने भेज दी.
उसके बाद भी छात्रा के साथ ठगी जारी रही. रूपांतरण शुल्क के नाम पर उसे कहा गया कि 32 हजार 500 रुपए उसे जमा कराने होंगे. छात्रा ने ये राशि भी बैंक अकाउंट में भेज दी. बाद में जीएसटी के नाम पर 40 हजार रुपए मांग की गई. साक्षी दहिया को अब तक अपने साथ ठगी का एहसास हो चुका था. जिसके बाद उसने पुलिस में लिखित शिकायत दी. अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो हो जाएं सावधान, हरियाणा के व्यापारी से 1 लाख 55 हजार की ठगी