रोहतक:जिला रोहतक के हुमायूंपुर गांव (Humayunpur Village In Rohtak) के खेत में शराब पार्टी कर रहे कुछ युवकों पर जानलेवा हमला हो गया. आधा दर्जन से ज्यादा लड़कों ने लाठी-डंडों व गंडासी से हमला कर दिया. इस हमले में 3 दोस्त घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया. घायलों में प्राइवेट बैंक का कैशियर भी शामिल है. फिलहाल आईएमटी पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
रोहतक के मोरखेड़ी गांव रूपेंद्र हुमायूंपुर गांव के जना बैंक में कैशियर के पद पर नौकरी करता है. ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त गढी सिसाना निवासी नवीन, दिलावर, सैदपुर निवासी मोनू, हुमायूंपुर निवासी अजय कटारिया के साथ दोस्त सत्यवान के हुमायूंपुर के पास खेत में बने कमरे में मिलने के लिए आया हुआ था. फिर वहां पर रूपेंद्र ने अपनी शादी की पार्टी देने की योजना बनाई. जिसके चलते रूपेंद्र दोस्त अजय के साथ हुमायूंपुर में शराब ठेके से शराब व खाने-पीने का सामान लेकर वापस सत्यवान के खेत पर पहुंच गए. वे सभी दोस्त खेत में बने कमरे के पास बैठकर शराब पी रहे थे.
पीड़ितों का आरोप है कि हुमायूंपुर का बाबा नामक का युवक भी उसी दौरान अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ उसी खेत में किसी की जन्मदिन की पार्टी मना रहा था. जिस पर सत्यवान ने उन सभी को अपने खेत में जाकर शराब पीने के लिए कह दिया. इसी बात पर वे सभी गाली गलौच पर उतर गए. उस समय तो वे सत्यवान के खेत से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद बाबा और उसके दर्जनभर साथी दोबारा वहां पहुंचे और सभी ने मिलकर लाठी-डंडों और गंडासी से रूपेंद्र, नवीन व सत्यवान पर हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें चोट आई. बाद में बाबा व अन्य सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए.