रोहतक:हरियाणा के जिले रोहतक के रुड़की गांव से दो लड़कियों के लापता (rohtak rurki village girls missing) होने की खबर हैं. दोनों लड़कियां सगी बहनें जो करीब 5 दिन से लापता हैं, लेकिन सुराग नहीं लग पाया है. लड़कियों के पिता ने किलोई के तीन युवकों पर अपहरण का शक जताया है. इस मामले में आईएमटी पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की निवासी आशा और नीतू 6 जनवरी को दोपहर के समय गांव से रोहतक किसी काम के सिलसिले में गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने कई बार उनके मोबाइल पर कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई. अपने स्तर पर हर संभव जगह और रिश्तेदारियों में पता किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. पिता सतपाल उर्फ सतू ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि किलोई गांव के ही प्रियवतन, अमन और मिसटा नाम के तीन युवक आशा और नीतू को अपने साथ ले गए और रोहतक जाते ही अपहरण (girls kidnapping in rohtak) कर लिया.
लड़कियों के पिता सतपाल का यह भी कहना है कि आशा और नीतू के पास जो मोबाइल नंबर है वह चालू है, लेकिन कॉल करने पर वो फोन नहीं उठाती. उनका कहना है कि किलोई गांव के ही तीनों युवकों ने दोनों का अपहरण कर कहीं होटल या कमरे में छिपा रखा है.