रोहतक:हरियाणा के जिले रोहतक में साइबर ठग इन दिनों सक्रिय हैं. ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है. शहर के सेक्टर-4 एक्सटेंशन निवासी सज्जन कुमार का सेक्टर-3 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में अकाउंट है.
उन्होंने 24 मई 2021 को मोबाइल फोन में 50 रुपये का रिचार्ज किया था. तुरंत ही उनके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. उन्होंने कॉल रिसीव की, लेकिन बात नहीं हो पाई. थोड़ी देर बाद ही उनके बैंक अकाउंट से 4 हजार 986, 24 हजार 986, 41 हजार 999, 24 हजार 999 और 7500 रुपये निकलने का एसमएस आया. कुल एक लाख 4 हजार 470 रुपये निकाल लिए गए. हालांकि बाद में 24 हजार 999 रुपये व 15 हजार रुपये वापस भी आ गए, लेकिन 64 हजार 471 रुपये वापस नहीं आए.