हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime news: 50 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ा भारी, शातिर ने खाते से निकाले भारी रकम - रोहतक क्राइम न्यूज

Rohtak Crime news: हरियाणा के रोहतक शहर में एक शख्स को 50 रुपये का मोबाइल फोन रिचार्ज करना भारी पड़ गया. शख्स शातिर ठगों के फेर में इस कदर आया कि उसे एक लाख रुपये से ज्यादा की चपत लग गई. पीड़ित का आरोप है कि शातिर ठगों ने उसके खाते से ऐसे पैसे निकाले कि उसे भनक भी नहीं लगी.

Rohtak Crime news
Rohtak Crime news

By

Published : Feb 8, 2022, 1:00 PM IST

रोहतक:हरियाणा के जिले रोहतक में साइबर ठग इन दिनों सक्रिय हैं. ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है. शहर के सेक्टर-4 एक्सटेंशन निवासी सज्जन कुमार का सेक्टर-3 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में अकाउंट है.

उन्होंने 24 मई 2021 को मोबाइल फोन में 50 रुपये का रिचार्ज किया था. तुरंत ही उनके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. उन्होंने कॉल रिसीव की, लेकिन बात नहीं हो पाई. थोड़ी देर बाद ही उनके बैंक अकाउंट से 4 हजार 986, 24 हजार 986, 41 हजार 999, 24 हजार 999 और 7500 रुपये निकलने का एसमएस आया. कुल एक लाख 4 हजार 470 रुपये निकाल लिए गए. हालांकि बाद में 24 हजार 999 रुपये व 15 हजार रुपये वापस भी आ गए, लेकिन 64 हजार 471 रुपये वापस नहीं आए.

ये पढ़ें-रोहतक में लुटेरी दुल्हन का आतंक! शादी के एक हफ्ते में हफ्ते बाद लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार

सज्जन कुमार ने उस नंबर पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका. बाद में वह मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. इस मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दे दी गई थी. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन ने जांच के बाद इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details