हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: रोहतक में पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप - रोहतक क्राइम न्यूज

हरियाणा में एक बार फिर खाकी पर दाग लगा है. लोगों को सेवा, सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाने वाले पुलिस विभाग के ही एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार (Sub Inspector arrested in Rohtak) कर लिया गया. एसआई पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. उसके खिलाफ एक महीने पहले केस दर्ज हुआ था.

Minor molestation case in Rohtak
Minor molestation case in Rohtak

By

Published : Jul 8, 2023, 9:38 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 10:07 PM IST

रोहतक: शहर की एक कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ मामले में शनिवार को पुलिस सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. वो फिलहाल झज्जर पुलिस अकाउंट ब्रांच में तैनात है. पीड़ित छात्रा आरोपी सब इंस्पेक्टर के घर पर किराएदार के तौर पर रह रही थी. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में करीब एक महीने पहले आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें-रोहतक में नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी डॉक्टर को कोर्ट ने तीन साल की सुनाई सजा

शहर के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही छात्रा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उसका परिवार रोहतक के साथ लगते एक गांव का रहने वाला है. पिता की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है. फिलहाल परिवार में मां और बड़ा भाई है. मां बीमार रहती है. उनका परिवार पुलिस सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र हुड्डा के मकान में किराएदार के तौर पर रहता था.

ये भी पढ़ें-नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ मामला: रोहतक कोर्ट ने दोषी को सुनाई तीन साल कैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

पुलिस में दर्ज शिकायत में छात्रा ने ये भी बताया कि जब वो कॉलेज से घर लौटती थी तो सब इंस्पेक्टर उसके साथ छेड़छाड़ करता था. ऐसा कई बार किया गया. विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी गई. मां के बीमार होने और भाई को पैरालिसिस होने का फायदा उठाकर वो छेड़छाड़ करता था और कई तरह के ऑफर भी दिए.

सब इंस्पेक्टर की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने सारी बात अपनी मां को बता दी. सब इंस्पेक्टर के परिजनों को इस बारे में बताया गया तो उसे रोकने की बजाय छात्रा के परिवार को ही धमकाया गया. फिर छात्रा ने बिजेंद्र हुड्डा के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. किराएदार के तौर पर मकान भी खाली कर दिया. छात्रा को कई बार मोबाइल फोन नंबर पर कॉल करके गाली गलौच करते हुए धमकी दी गई. छात्रा ने मोबाइल फोन की कॉल रिकॉर्डिंग एसपी हिमांशु गर्ग को सौंप दी थी. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन के एसएचओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ का आरोपी DSP गिरफ्तार, पहले भी खा चुका है सलाखों की हवा

Last Updated : Jul 8, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details